8

श्याम संजीवनी मानसिक मंदता एवं विकलांगता के छेत्र में कार्यरत एक गैर- सरकारी संस्था हैं। यह संघटन दिव्यांग बच्चो के विकास में एवं उन्हें सामाजिक मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के विकलांग को कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन के द्वारा उनकी क्रियाशिलता और कर्यचमता में सुधार लाना है।
यह एक विश्वसनीय सत्य है कि अगर किसी भी परिवार में एक दिव्यांग बच्चा हो जाता है तो वह परिवार, समाज और देश के लिए एक चिंता का विषय है। पूर्व के अनुभव से देखा गया है अगर ऐसे बच्चो को उचित समय से कुशल प्रशिक्षण मिले तो काफी हद तक विकलांगता पर काबू पाया जा सकता है और इन बच्चो को परिवार, समाज और देश में अपना सार्थक योगदान देने लायक बनाया जा सकता है।
इसी भावना और उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस संस्था की शुरवात की गई थी। शुरवात में हफ्ते केवल दो दिन यह कार्य हो पाता था लेकिन अब यह सभी कर्यदीवासो प्र केंद्र ९ से ४ खुला रहता है।


Executive Board

Our Team

उद्देश्य

लघु लेकिन समर्पित प्रयासों और समाज के समुचित संयोग से इन बच्चो की ज़िंदगी को नहीं दिशा दी जा सकती है और परिवार के आर्थिक और मानसिक क्लेश को कम किया जा सकता है। जन-मानस में समुचित जानकारी के आभाव में सही समय पर उचित इलाज नहीं होना समस्या को और भी गंभीर बना देता है।

7
6

लक्ष्य

समाज को जागरूक करना, दूर दराज में ऐसे बच्चो की तलाश करना एवं उनकी आर्थिक और पारिवारिक परिस्थिती के अनुरूप इलाज की रूपरेखा तैयार करना।